लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शादी में जमकर बवाल हुआ। जहां यूनिवर्सिटी के छात्र बिना दावत के घुस गए और शादी समारोह में जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं महिलाओं से अभद्रता कर बमबाजी भी की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ में एक शादी हो रही थी। इस दौरान रामाधीन इंटर कॉलेज के छात्र शादी समारोह में घुस गए। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मारपीट की और महिलाओं से भी अभद्रता की। दूल्हे के पिता ने बताया कि हम सभी लोग बारात में ले जा रहा थे। अचानक से कुछ लड़के आए और मारपीट शुरू कर दी। हमने पूछा भी कि क्या हुआ ? कौन हो ? लेकिन वे नहीं रूके और मारपीट करते रहे। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अभद्रता कर उनके गहने तक लूट लिए।

ये भी पढ़ें: फिर Google Map ने दिखाया ‘गलत रास्ता’, नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन लोग थे सवार

दूल्हे के भाई ने बताया कि सभी लड़के अपने साथ में कट्टा और देसी बम लेकर आए थे। हमने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रूके। पुलिस के सामने भी हंगामा करते रहे और कट्टे और देशी बम भी फेंके। इस घटना से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग डरे सहमे हुए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के मांग की है।

ये भी पढ़ें: धमाके की धमकीः ताजमहल को बम से उड़ाने का थ्रेट, ई-मेल मिलते ही पुलिस के उड़े होश, फिर…

कथित तौर पर यह छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी के थे। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। एसीपी नॉर्थ जोन नेहा त्रिपाठी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने गए थे। जहां बारातियों के साथ उनका विवाद हो गया। इस बीच आपस में मारपीट शुरू हो गई। इस मामले को सुलझा दिया गया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इधर, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस घटना से एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: मंदिर और मस्जिद की लड़ाईः शम्सी शाही मस्जिद को लेकर बहस, कोर्ट ने दी अगली डेट, जानिए कब होगी सुनवाई…