नबरंगपुर : ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एटीएम लूट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सोमवार को दो लोग कोर्ट से भाग निकले। सूत्रों के अनुसार, नबरंगपुर ब्लॉक ऑफिस के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम कियोस्क को 31 जनवरी, 2024 को लूट लिया गया था। लूट की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा के सकील खान, शाहरुख खान, फजल खान और जाहुल खान तथा बिहार के निखिल कुमार शामिल हैं। बाद में सकील और शाहरुख को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
मामले की सुनवाई के लिए सभी पांचों आरोपियों को नबरंगपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। सोमवार को फैसला सुनाया जाना था। मामले की सुनवाई और पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों की जांच के बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई।
अदालत द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, सकील और शाहरुख पुलिस को चकमा देकर परिसर से भाग निकले। पुलिस ने फरार हुए दोनों दोषियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे शहर और उसके आस-पास के इलाकों में चेकिंग और नाकाबंदी अभियान चला रहे हैं।
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल