नबरंगपुर : ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एटीएम लूट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सोमवार को दो लोग कोर्ट से भाग निकले। सूत्रों के अनुसार, नबरंगपुर ब्लॉक ऑफिस के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम कियोस्क को 31 जनवरी, 2024 को लूट लिया गया था। लूट की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा के सकील खान, शाहरुख खान, फजल खान और जाहुल खान तथा बिहार के निखिल कुमार शामिल हैं। बाद में सकील और शाहरुख को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
मामले की सुनवाई के लिए सभी पांचों आरोपियों को नबरंगपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। सोमवार को फैसला सुनाया जाना था। मामले की सुनवाई और पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों की जांच के बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई।

अदालत द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, सकील और शाहरुख पुलिस को चकमा देकर परिसर से भाग निकले। पुलिस ने फरार हुए दोनों दोषियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे शहर और उसके आस-पास के इलाकों में चेकिंग और नाकाबंदी अभियान चला रहे हैं।
- नगर निगम दरोगा की पिटाई: दो युवकों ने लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा, कहा- वार्ड में ठीक से नहीं होती सफाई, FIR दर्ज
- डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स, बाल झड़ना होगा कम और ग्रोथ होगी बेहतर
- CG Rajyotsav 2025: राज्योत्सव में आज आदित्य नारायण की धमाकेदार प्रस्तुति, पद्मश्री डोमार सिंह का केवट नाचा होगा आकर्षण
- सियासतः सांसद जर्नादन मिश्रा के बयान ‘लड़कियां सबसे ज़्यादा शराब पीती है’ का जीतू पटवारी ने किया समर्थन, थप्पड़कांड और सीएम के यात्रा खर्च पर कही यह बात
- खाई में जा गिरा ट्रैवलर वाहन, 2 की मौत, 15 घायल, कैंची धाम और नैनीताल घूमकर लौट रहे थे वापस

