Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव के बाद दौसा की सियासत में बड़ा बदलाव आया है। कांग्रेस के विधायक डीसी बैरवा ने जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चुनाव के बाद बैरवा अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ की।

सीएम भजनलाल की प्रशंसा, कहा- अब करेंगे बेहतर काम
मंगलवार, 3 दिसंबर को दौसा के एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डीसी बैरवा ने सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं। अब वह दौसा के लिए अच्छा काम करेंगे, क्योंकि पिछले लंबे समय से वह काम नहीं कर पा रहे थे। जनता ने उनकी गले की फांस निकाल दी है।”
‘सीएम की गले की फांस निकल गई’
बैरवा ने इशारों-इशारों में किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा, “पिछले कई महीनों से यहां इस्तीफों और बयानबाजी का ड्रामा चल रहा था, जो मुख्यमंत्री के लिए गले की फांस बन गया था। लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब मुझे उम्मीद है कि दौसा के विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहतर काम करेंगे।”
मीणा के इस्तीफे पर मचा था सियासी घमासान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। यह मुद्दा दिल्ली तक पहुंच गया, जहां कई दौर की चर्चाएं हुईं। इसके बाद भी राजस्थान में मंत्री पद को लेकर असमंजस बना रहा। विधानसभा के बजट सत्र में इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय जवाब देने के लिए केके विश्नोई को नियुक्त किया था।
‘जनता ने आधा काम कर दिया’
बैरवा ने कहा कि दौसा की जनता ने मुख्यमंत्री का आधा काम कर दिया है। अब क्षेत्र में बेहतर विकास कार्यों की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर किरोड़ी लाल मीणा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से यह साफ था कि उनका निशाना मीणा पर ही था।
पढ़ें ये खबरें
- खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है… त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत का निशाना, कहा- उम्मीद करनी चाहिए कि…
- मातम में बदली त्योहार की खुशियां: तीज पर नदी में नहाने पहुंचे मां-बेटी, अचानक फिसल गया पैर, 200 फीट गहरे कुंड में समा गए दोनों
- अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में हुआ था MP के तांबे का उपयोग, माइनिंग कॉन्क्लेव में हुआ खुलासा, CM डॉ. मोहन यादव ने की सराहना
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: कुत्ते के लिए कॉन्स्टेबल को पीटने वाले RI को SP ने किया निलंबित, आदेश जारी
- भाजपा के लोग जबरन वसूली करते हैं, बहन बेटियों को छेड़ते हैं, अश्लीलता करते हैं… सपा का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बजरंग दल को लेकर कही ये बात