Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव के बाद दौसा की सियासत में बड़ा बदलाव आया है। कांग्रेस के विधायक डीसी बैरवा ने जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चुनाव के बाद बैरवा अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ की।
सीएम भजनलाल की प्रशंसा, कहा- अब करेंगे बेहतर काम
मंगलवार, 3 दिसंबर को दौसा के एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डीसी बैरवा ने सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं। अब वह दौसा के लिए अच्छा काम करेंगे, क्योंकि पिछले लंबे समय से वह काम नहीं कर पा रहे थे। जनता ने उनकी गले की फांस निकाल दी है।”
‘सीएम की गले की फांस निकल गई’
बैरवा ने इशारों-इशारों में किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा, “पिछले कई महीनों से यहां इस्तीफों और बयानबाजी का ड्रामा चल रहा था, जो मुख्यमंत्री के लिए गले की फांस बन गया था। लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब मुझे उम्मीद है कि दौसा के विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहतर काम करेंगे।”
मीणा के इस्तीफे पर मचा था सियासी घमासान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। यह मुद्दा दिल्ली तक पहुंच गया, जहां कई दौर की चर्चाएं हुईं। इसके बाद भी राजस्थान में मंत्री पद को लेकर असमंजस बना रहा। विधानसभा के बजट सत्र में इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय जवाब देने के लिए केके विश्नोई को नियुक्त किया था।
‘जनता ने आधा काम कर दिया’
बैरवा ने कहा कि दौसा की जनता ने मुख्यमंत्री का आधा काम कर दिया है। अब क्षेत्र में बेहतर विकास कार्यों की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर किरोड़ी लाल मीणा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से यह साफ था कि उनका निशाना मीणा पर ही था।
पढ़ें ये खबरें
- चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल ने दी बड़ी सौगात, मिलेंगे इतने हजार रुपये, मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि को दी मंजूरी
- ये कैसा समाज? दलित दूल्हे को बग्गी पर बैठाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गाड़ी में भी की तोड़फोड़
- EXCLUSIVE: नर्सिंग और नकल माफिया, ढाबे पर नर्सिंग के प्रेक्टिकल एग्जाम, परीक्षा देते वीडियो वायरल, नर्सिंग छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
- MCU विवाद में कूदे दिग्विजय सिंह: ABVP के समरसता कार्यक्रम पर लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- आपके पदाधिकारियों में कितने अल्पसंख्यक हैं?
- CM योगी आदित्यनाथ ने… हाथरस रेप पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिख राहुल गांधी को बताई थी अपनी पीड़ा, फिर अचानक मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?