विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कई ऐसे अस्पताल है, जो बिना परमिशन के चल रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि यहां मरीजों का उपचार भी हो रहा है। लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा ग्राम बरखेड़ी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में देखने को मिला। जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 

READ MORE: बंटी-बबली ने लगाई चपत: सचिवालय में जॉब के नाम पर युवती से साढ़े 3 लाख की ठगी, FIR दर्ज

ट्रेनी नर्स कर रही मरीजों का उपचार 

हैरानी वाली बात तो यह है कि मुस्कान नाम के इस अस्पताल में बिना डॉक्टर के ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि यहां ऐसी नर्स मरीजों का इलाज कर रही हैं, जिनकी अभी नर्सिंग की पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में खुद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मरीजों का उपचार कैसे किया जा रहा है। 

READ MORE: ऐसी भी चोरीः ऑटो की चोरी करने ई-रिक्शा से आए थे चोर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

लिस्ट में ऐसे डॉक्टर, जो कभी अस्पताल आए ही नहीं 

निजी अस्पताल का संचालन करने वाले लोगों ने मरीजों को गुमराह करने के लिए अपने रजिस्टर में जिले के कई ऐसे डॉक्टरों के नाम भी लिख दिए हैं, जो मुस्कान हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए कभी गए ही नहीं। वहीं इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। इस मामले में जिले के CMHO सुधीर डेहरिया ने कहा कि टीम गठित कर जांच की जाएगी, गलत पाए जाने पर संचालक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अफसर ऐसे अस्पतालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m