रायपुर. इंजीनियरिंग बीई/ बी.टेक कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमेडके – यूनिगॉज प्रवेश परीक्षा 12 मई को आयोजित की जाएगी. कॉमेड के और यूनिगॉज के स्कोर को 180 से अधिक संस्थान और 21 विश्वविद्यालय स्वीकार करते हैं. यह भारत में जेईई के बाद दूसरी सबसे बड़ी मल्टी-यूनिवर्सिटी प्राइवेट इंजीनियरिंग परीक्षा बन चुकी है.
कॉमेडके कार्यकारी सचिव डॉ कुमार ने बताया कि कर्नाटक इंजीनियरिंग शिक्षा में अग्रणी रहा है और कॉमेडके राज्य के निजी कालेजों को एक ही मंच पर लाया है। कॉमेडके संस्थान पिछले 14 सालों से इंजीनियरिंग के महत्वाकांक्षी छात्रों की मदद कर रहे हैं. सभी उम्मीदवार जो वर्तमान में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित 10 प्लस 2 / पी यु सी / कोई समकक्ष परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. उम्मीदवारों को 19 अप्रैल 2019 से पहले www-unigauge-com या www-comedk-org पर पंजीकरण करना होगा. आवेदन और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
डॉ. कुमार ने बताया कि प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों / विश्वविद्यालयों के लिए एक परीक्षा की सरल अवधारणा के रूप में 4 साल पहलेे शुरू की गई इस परीक्षा में लगभग आधा मिलियन छात्र बैठ चुके हैं. पिछले 4 सालों में यह परीक्षा 140 शहरों के 400 टेस्ट केन्द्रों तक विस्तारित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हम सभी राज्यों के ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों तक पहुंच कर उन्हें इस प्रतिष्ठित, निष्पक्ष प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों को भारत के 21 निजी विश्वविद्यालयों और 200 कालेजों में कम से कम 40,000 इंजीनियरिंग सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे छात्रों के लिए टेस्ट की संख्या कम हो जाएगी.