तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में एक युवक के बहादुरी के चर्चे ज़ोरों पर है, ऐसा इसलिए क्योंकि युवक ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए 6 साल के बच्चे की जान बचाई। दरअसल, मंगलवार को मैहर जिले में छह साल के बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया।  इस दौरान वहां पर मौजूद एक युवक बच्चे को बचाने के लिए सियार से भिड़ गया। हालांकि इसमें दोनों घायल भी हुए है।   

READ MORE: मजदूरों के नजदीक से गुजरा बाघ, हलक में अटकी जान, Video देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

जानकारी के मुताबिक घटना रामनगर क्षेत्र के गोरसरी गांव की है। बताया जाता है कि मंगलवार को रामदेव अहिरवार 6 वर्ष पिता देशराज अहिरवार निवासी छतरपुर घर के अंदर मोबाइल चला रहा था।  तभी एक सियार ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर हल्के भाई अहिरवार पिता कलुआ उसे बचाने के लिए पहुंचा। इस दौरान उसने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन सियार उस पर ही हमला कर दिया।फिलहाल दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर युवक की बहादुरी की सभी तारीफ कर रहे हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m