हरदोई. यूपी के हरदोई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है, जिसमें ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत के बाद लोगों में अंडे लूटने की होड़ मच गई. कुछ ही देर में यह खबर आग की आसपास इलाकों में फैल गई, लेकिन तब तक लोग अंडे लूटकर ले जा चुके थे.

दरअसल, घटना पिहानी कोतवाली के जहानी खेड़ा चौकी क्षेत्र की है. जहां मंगलवार को नेशनल हाईवे-24 पर ओवरटेक के दौरान डीसीएम ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई. हादसे में ड्राइवर को हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इधर, हादसे के बाद DCM में लोड अंडे की कैरेट सड़क पर बिखर गई. फिर क्या था, स्थानीय लोगों और राहगीरों में अंडे लूटने की होड़ मच गई. जिसका वीडियो बनाकर किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है.