शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 81 वर्षीय सीनियर सिटीजन को डिजटली अरेस्ट कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस भोपाल ने राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार किया है। घटना के 25 दिन के भीतर दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों के तार देश के कई शहरों से भी जुड़े हुए है, जिसकी जांच साइबर पुलिस द्वारा की जा रही है।
READ MORE: तंदूर और भट्टी पर लगा प्रतिबंध, आदेश का पालन नहीं करने वाले पर होगी ये बड़ी कार्रवाई
आरोपियों द्वारा स्टेट बैंक के अधिकारी बनकर आवेदक के नाम का फर्जी खाता होने एवं उसमे हवाला का पैसा आने की जानकारी देकर उसे डराया धमकाया गया था। ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच, सीबीआई, ईडी के अधिकारी बनकर भी आवेदक को डराया धमकाया था और उससे लाखो रूपये अपने खातो में जमा कराए थे। साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खातों को फ्रीज कराया और फरियादी को 4,99,999 रूपये की राशि सुपुर्द कराई गई। वहीं 10 लाख रूपये की राशि आरोपियों के खातों में फ्रीज़ कराई गई।
READ MORE: NRI ने राजनीतिक दबाव में FIR दर्ज होने का लगाया आरोप, न्याय की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे रशियन नागरिक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख द्वारा साइबर क्राइम के प्रकरणों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश जारी किये गए थे। इसी कड़ी में मई 2024 में शहर के निवासी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टेट बैंक का अधिकारी बनकर बताया गया कि उसके केवायसी दस्तावेजो का उपयोग कर एक फर्जी खाता खुलवाया गया है। उसमें हवाला का पैसा आया है, इस प्रकार मुंबई क्राइम ब्रांच, सीबीआई, ईडी के अधिकारी बनकर आवेदक को डिजिटली अरेस्ट किया गया। पीड़ित को को डरा धमकाकर 8,45,866 रूपये की धोखाधडी की गई। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद जांच कर राजस्थान के बीकानेर से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक