कुंदन कुमार/पटना: स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा के दौरान धांधली करने वाले 37 जलसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनमें से कल देर शाम 36 को जेल भेज दिया गया है. इनमें 5 महिलाएं हैं. एक जालसाज से आर्थिक अपराध इकाई पूछताछ भी कर रही है. सभी जालसाजों को आर्थिक अपराध इकाई ने 1 दिसंबर को ही गिरफ्तार किया था.
माफिया ने की थी सेटिंग
दरअसल, सीएचओ के 4500 पदों की बहाली निकली थी. देश भर के करीब 25000 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. ऑनलाइन एग्जाम करने की जिम्मेदारी पुणे की बी शाइन कंपनी को दी गई थी. माफियाओं ने बी साइन कंपनी के बिहार के प्रतिनिधियों से मिलकर सभी 25000 अभ्यर्थियों का डाटा हासिल कर लिया था. इसके बाद फोन कर अभ्यर्थियों से संपर्क कर माफिया ने सेटिंग की थी.
छापेमारी जारी
बता दें कि पटना के 12 सेंटरों पर परीक्षा थी, उनमें से अधिकतर का ऑडिट ही नहीं किया गया था. ऑनलाइन सेंटर पर जिस तरह से गड़बड़ी की गई. आर्थिक अपराध इकाई उसकी भी जांच कर रही है और आगे कई जालसाज को दबोचने को लेकर भी छापेमारी जारी है, अब देखना है की इस परीक्षा में हुए जालसाज को लेकर आर्थिक अपराध इकाई क्या कुछ खुलासा करती है और कितने लोगों की और गिरफ्तार करती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मनी लांड्रिंग मामले में IAS अधिकारी और पूर्व विधायक की पत्नी से ईडी करेगी पूछताछ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें