Rajasthan News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंगलवार रात उन्होंने कोटा जिले के सिमलिया थाने के बाहर कड़ाके की ठंड में धरना दिया। यह धरना कांग्रेस के सिमलिया मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। धरने में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और ग्रामीण शामिल हुए। हालांकि काफी देर तक पुलिस अधिकारियों के मान मनौव्वल और आश्वासन पर उन्होंने अपना धरना समाप्त किया।
क्या है पूरा मामला?
दो साल पहले अवैध खनन के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर मीणा और अन्य लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस पर महावीर मीणा ने भी सिमलिया थाने में पलटकर शिकायत दर्ज करवाई थी। उस समय इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई थी।
अब अचानक सिमलिया पुलिस ने महावीर मीणा को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूर्व मंत्री भरत सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण भी पहुंच गए।
सिमलिया थाने के इंचार्ज रघुवीर सिंह के अनुसार, सीआईडी-सीबी की जांच में महावीर मीणा और उनके साथी राजकुमार दोषी पाए गए हैं। हालांकि, इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रघुवीर सिंह ने कहा कि महावीर मीणा के साथी राजकुमार की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।
भरत सिंह का आरोप
भरत सिंह ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई जानबूझकर उनके समर्थकों को निशाना बनाने के लिए की गई है। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में केवल उनके पक्ष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष को छोड़ दिया गया।
दो पूर्व मंत्रियों की पुरानी अदावत
इस विवाद ने कांग्रेस के अंदर दो गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी को फिर उजागर कर दिया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी भरत सिंह और कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच अवैध खनन को लेकर विवाद हुआ था। भरत सिंह ने कई बार प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की थी।
पढ़ें ये खबरें
- साल 2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्में, Stree 2, Heeramandi और Fahadh Faasil की ये फिल्म है शामिल …
- EXCLUSIVE: नर्सिंग और नकल माफिया, ढाबे पर नर्सिंग के प्रेक्टिकल एग्जाम, परीक्षा देते वीडियो वायरल, नर्सिंग छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
- MCU विवाद में कूदे दिग्विजय सिंह: ABVP के समरसता कार्यक्रम पर लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- आपके पदाधिकारियों में कितने अल्पसंख्यक हैं?
- CM योगी आदित्यनाथ ने… हाथरस रेप पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिख राहुल गांधी को बताई थी अपनी पीड़ा, फिर अचानक मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?
- South Asian Celebrity list में टॉप पर हैं Diljit Dosanjh, Shahrukh और Allu जैसे कलाकार को दिया मात …