भोपाल। दिसंबर का महीना आते ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड थोड़ा ब्रेक ले लिया है। भोपाल समेत कई जिलों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं ‘फेंगल’ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। तो कहीं बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
मंगलवार से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। इसके कारण दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। भोपाल में रात के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं सबसे ज्यादा उज्जैन में 6 डिग्री से ज्यादा तापमान बढ़कर 16 डिग्री पर पहुंच गया।
नवंबर महीने के आखिरी दिनों में प्रदेश भर में शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा कर रख दिया था। दिसंबर आते ही अचानक मौसम में आए इस बदलाव के कारण सर्द हवाओं का असर रुक गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम इसी प्रकार बना रहेगा।
इसी बीच मौसम विभाग ने बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुरना में हल्की बूंदाबंदी के आसार जताए हैं। वहीं अन्य कई शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है। मंगलवार को उज्जैन और भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान में उछाल देखा गया था। उज्जैन का तापमान 16 डिग्री तो भोपाल का 12.8 सेल्सियस दर्ज किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक