रायपुर. गलती से सुई को निगलने पर सात दिनों तक पेट दर्द झेलनी वाली 14 वर्षीय बालिका को निजी अस्पतालों में भटकने के बाद आखिरकार एम्स, रायपुर में जाकर राहत मिली. एम्स के डॉक्टरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर आंत में फंसे सुई को निकालने में सफलता पाई. ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है.
दरअसल, दुर्ग जिल की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका ने 31 जनवरी को गलती से सुई को निगल लिया. बालिका ने यह बात अपने किसी परिजन को नहीं बताई, लेकिन जब पेट में दर्द होने लगा तो उसने अपनी स्कूल टीचर को समस्या बताई, इसके बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. यहां एक्सरे में सुई नजर आने पर दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन यहां भी पेट से सुई निकालने की डॉक्टरों की कोशिश असफल हुई और आखिरकार मरीज को एम्स, रायपुर में भर्ती कराया गया.
एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन को लेकर चर्चा की और 6 फरवरी को ऑपरेशन के लिए पेट को खोला गया. लेकिन सुई के सही स्थान की तलाश करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, आखिरकार जब पेट के निचले हिस्से में मिली तो बिना किसी अन्य अंग को नुकसान पहुंचाए बड़ी सावधानी से उसे निकाला गया. पेट से सुई निकलते ही न केवल पेट दर्द से परेशान बच्ची ने बल्कि उसके परिजनों ने राहत की सांस ली.
इनका रहा योगदान
इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम देने में डॉ. राम कुमार और डॉ. जीतू सैनी के साथ नर्सिंग ऑफिसर राजेश, एनेस्थिया देने वाेल डॉ हबीब, डॉ. कार्तिक और डॉ. रुपाली का सक्रिय सहयोग रहा.