एक्टर सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey) के शो ‘अनुपमा’ छोड़ने के कुछ समय बाद अब एक और मेन किरदार ने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे शो की टीआरपी पर जरूर असर पड़ेगा. ये कोई और नहीं शो के अनुज कपाड़िया है. शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने हाल ही में इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया है.

इसे कौमा की तरह देख सकता हूं

शो में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसा छाए कि लड़कियों के बीच इनका क्रेज देखने लायक है. वहीं अब हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने शो छोड़ने की खबर को कंफर्म कर दिया है. साथ ही वजह भी बताई. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने कहा- ‘मैंने ग्रैंड रि-एंट्री के बारे में सोचा था. दो महीने का वेट किया कि चीजें फ्लोर पर आ जाएं. लेकिन स्टोरी लाइन की प्रोग्रेस को देखते हुए अब और इंतजार करने का मतलब नहीं बनता. उन्हें भी लगा कि मुझे अब एक्सप्लोर करना चाहिए. फिलहाल, शो में अनुज का किरदार अभी के लिए क्लोज है. मैं अभी इसे कौमा की तरह देखता हूं. ना कि फुल स्टॉप. स्टोरी की डिमांड होगी और मेरा शिड्यूल फिट बैठा तो मैं खुशी-खुशी वापस आऊंगा.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

तीन महीने का था कैमियो

बता दें कि गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मेरा किरदार शुरू में कैमियो होने वाला था. लेकिन मेरे करियर का ये जरूरी हिस्सा बन गया. जो तीन साल से ज्यादा वक्त तक चला. इस तरह का प्यार मिलना मुश्किल है. मैं उसके लिए अपने फैंस का जितना धन्यवाद करूं वो कम है.’ Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

क्या रुपाली से झगड़े की वजह से छोड़ा शो?

इससे पहले बीते कई महीनों में ‘अनुपमा’ से कई सितारों ने किनारा कर लिया है. जिसके बाद से कई सितारों के शो को अचानक छोड़ने की पीछे की वजह में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का नाम सुर्खियों में रहा. ऐसे में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) से को-स्टार से होने वाले झगड़ों पर बात की. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं जवाबी इंटरव्यूज में शामिल नहीं होता, ना ही अफवाहों पर कोई रिएक्शन देता हूं. जो मायने रखता है वो ये है कि हमने साथ काम किया है. हमेशा अपने काम पर ध्यान दिया. एक्शन और कट से परे जो कुछ भी होता है वो मेरे लिए मायने नहीं रखता.’