मुगलों के हरम में औरतों को उनके नाम से क्यों नहीं बुलाया जाता था?
मुगल काल में औरतों को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए थे.
हरम में रहने वाली औरतों को उनके नाम से भी नहीं बुलाया जाता था.
मुगल काल में जो महिलाएं हरम में रहती थी. उनको लेकर बहुत सी कहानियां लिखी गई हैं.
जिनपर अलग-अलग इतिहासकारों के अलग-अलग मत हैं.
मुगल काल में हरम में रहने वाली औरतों के नाम को लेकर के भी नियम बनाया गया था.
हरम में रहने वाली किसी भी औरत को कोई उसके असली नाम से नहीं बुलाता था.
इसके पीछे वजह यह बताई जाती थी कि हरम में कई देशों से की औरतें रहा करती थीं.
मुगल या तो उनको बंदी बनाकर लाए थे. या फिर बादशाह को पसंद आने पर उन औरतों को हरम में लाया गया था.
उनकी वास्तविक पहचान जाहिर ना हो पाए. इसीलिए कोई भी हरम की किसी भी औरत का असली नाम लेकर उसे नहीं बुलाता था.
यहां मिट्टी में लोटते हैं लोग, साथ भरकर ले जाते हैं रेत
Learn more