90 के दशक कि मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) हाल ही में 25 साल बाद भारत लौट गई हैं. मुंबई आते ही एक्ट्रेस ने अपनी भावनाओं को शेयर किया है. ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी भारत वापसी पर भावुक होती नजर आ रही हैं.

भावुक हुई ममता कुलकर्णी

वीडियो शेयर करते हुए ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने कहा कि वह 25 साल बाद भारत लौटी हैं और मुंबई पहुंचने पर उन्हें अपनी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी फ्लाइट भारत के ऊपर से गुजर रही थी, तो वह अपनी मातृभूमि को देख कर बेहद भावुक हो गईं. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते वक्त वह आंसू नहीं रोक पाई और गहरे भावनात्मक क्षण का अनुभव किया.

विवादों में भी रह चुकी हैं ममता

बता दें कि फिल्मों के अलावा ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में भी रही हैं. 12 अप्रैल 2016 को ठाणे पुलिस ने दो वाहनों में से पुलिस ने दो-तीन किलो एपेड्रीन पाउडर बरामद किया, जो कि नशे की दवाइयों की श्रेणी में आता है. इस मामले में आरोपी मयूर और सागर को गिरफ्तार किया गया था और इस दवाइयों की कीमत लगभग 80 लाख रुपए थी. साथ ही दोनों के पास फर्जी पहचान पत्र भी थे.

अदालत ने कही थी ये बात

इस जांच के दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) सहित सात लोगों को वांछित घोषित किया गया. पुलिस का आरोप था कि एक्ट्रेस ने जनवरी 2016 में केन्या में एक बैठक में शामिल होकर आरोपी विक्की गोस्वामी और अन्य के साथ इसको लेकर चर्चा की थी. हालांकि, ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने अपने वकील माधव थोराट के जरिए दायर याचिका में कहा कि उनके खिलाफ आरोप केवल एक सह-आरोपी के बयान पर आधारित हैं और इसके खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं. अंत में, अदालत ने आरोपों और साक्ष्यों की समीक्षा करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है.