राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज किसानों को लेकर चिंतित नजर आए। उनकी समस्या पर केंद्रीय कृषि मंत्री से सवाल भी किया कि उनसे किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया। उपराष्ट्रपति के सवाल के बाद अब विपक्ष शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हो गया है। जीतू पटवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है। पीसीसी चीफ ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री को उपराष्ट्रपति ने आईना दिखा दिया। कृषि मंत्री ने किसानों से झूठ बोला है, संसद में झूठ बोला है।

बीजेपी विधायक पर लगा मारपीट का आरोप: इंजीनियर बोला- गाली-गलौज के बाद की पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

जीतू पटवारी ने आरोप लगाए कि वे 12 मंगलवार से मुलाकात के लिए शिवराज सिंह चौहान से समय मांग रहे हैं। लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा। बता दें कि आज ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शताब्दी समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री की ओर इशारा कर कहा था कि एक-एक पल आपका भारी है। मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइए कि किसानों से क्या वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? उन्होंने कहा कि अगर किसानों को उचित मूल्य दे दिया जाएगा तो कोई पहाड़ तो नहीं टूट जाएगा। किसान अकेला है। 

बीजेपी ने किया पलटवार

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि इस्तीफा लेने-देने का खेल कांग्रेस पार्टी का है। कमलनाथ का इस्तीफा करवाकर जीतू पटवारी अध्यक्ष बने और हारू पटवारी की छवि स्थापित कर ली। जीतू पटवारी से खुद की पार्टी के विधायक और नेता संभल नहीं पा रहे। कांग्रेस में कभी भी इस्तीफों की खबर आ जाती है। 

उपराष्ट्रपति की शिवराज सिंह को दो टूक: कहा- मेरा किसान परेशान-पीड़ित क्यों ? एमपी कांग्रेस बोली- क्या जगदीप धनखड़ राज्यसभा में पूछेंगे ये सवाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m