मेरठ. कंकरखेड़ा क्षेत्र के बद्रीशपुरम निवासी वैभव ने जापान की रीसा से शादी की है. चार साल की दोस्ती के बाद दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला किया. इस दौरान दोनों के परिवारों की रजामंदी भी ली गई और फिर पारिवारिक सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी हुई. इस शादी के बाद इलाके में विदेशी बहू की चर्चा हो रही है और रीसा को देखने के लिए रिश्तेदारों और परिचितों का तांता लगा हुआ है.

वैभव चार साल पहले एमबीए की पढ़ाई करने टोक्यो गए थे, जहां उनकी दोस्ती कई जापानी लोगों से हुई. रीसा से उनकी मुलाकात जब वह भारत में नौकरी करने आईं, तब एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई. शुरुआत में दोनों की बातचीत सिर्फ प्रोफेशनल थी, लेकिन फिर उनका रिश्ता गहराता गया. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और आखिर में दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने अंग्रेजी में अपने प्यार का इजहार किया था.

इसे भी पढ़ें : हवस की LOVE स्टोरीः जब-जब महिला सिपाही घर आती तो मंगेतर बुझाता था जिस्म की गर्मी, प्रेग्नेंट हुई तो दरोगा के बेटे ने किया ये काम…

जानकारी के मुताबिक रीसा के पिता अहमदाबाद में नौकरी करते हैं, जबकि उनका परिवार टोक्यो में रहता है. दोनों परिवारों की सहमति से यह शादी हुई है. दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं. वैभव बताते हैं कि रीसा को भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाज और पहनावे में बहुत रुचि है.