असम की हिमंता बिस्वा सरकार ने गोमांस पर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य के होटल-रेस्टोरेंट में गोमांस बैन कर दिया है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. सरकार के इस फैसले के बाद हिमंता सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने एक्स पर एक पोस्ट कर असम कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा कि ‘मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो गोमांस प्रतिबंध का स्वागत करे या फिर पाकिस्तान जाकर बस जाए.

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने 3 साल पहले गौ-हत्या रोकने के लिए लाए कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इस कानून से हमें गो-हत्या के खिलाफ कई सफलता मिली है. अब हमने फैसला लिया है कि अब सार्वजनिक स्थानों पर गौमांस नही परोसा जाएगा, राज्य में किसी भी मंदिर के 5 किलोमीटर के दायरे के साथ किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या अन्य सार्वजनिक स्थान पर बीफ बैन होगा.

Big Breaking: एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल, कल लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

कांग्रेस ने उपचुनाव के दौरान बीजेपी पर गोमांस बाटंने का लगाया था आरोप
राज्य में गोमांस को लेकर सियासत काफी तेज है. कांग्रेस ने बीते दिनों बीजेपी पर आरोप लगा था कि हाल ही में सामगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान बीजेपी पर बीफ बांटने का आरोप लगाया था. बता दें कि सामगुड़ी विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट है, उपचुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इसी बीच सरकार ने गौमांस पर बड़ा फैसला लेकर राजनीति गर्मा दी है.

होटल मालिक के घर 50 लाख की चोरी, नौकर ने दिया वारदात को अंजाम, फिर एक गलती ने पहुंचाया जेल

उपचुनाव के दौरान लगे सियासी आरोपों के बीच असम के मुख्यमंत्री ने कहा था, अगर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेन बोरा पत्र लिखकर गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करें तो वो राज्य में गोमांस पर बैन लगा देंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस बताएगी क्या वो वोटर्स को गोमांस की पेशकश करके अबतक सामगुड़ी में चुनाव जीतती आई है. रकीबुल हुसैन को मैं बताना चाहता हूं कि गोमांस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने खुद कहा है कि ये गलत है. अब बस उन्हें ये बात केवल लिखित में देनी है. गौमांस पर हो रही सियासत के बीच असम सरकार ने इस फैसले से सबकों चौंका दिया है. आने वाले समय में यह देखना होगा कि कांग्रेस इस प्रतिबंध का समर्थन करती है या नही .

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H