Bihar Weather: बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहा है. कभी दिन के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है, तो कभी रात के समय तापमान बढ़ जाता है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में हो रहा यह बदलाव आने वाले समय में सर्दी को बढ़ा देगा. आने वाले समय में बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. आज 5 दिसंबर सुबह से ही 15 जिलों में कोहरा छाया हुआ है. साथ ही दिन के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. बिहार में पछुआ हवा बहने लगी है. आने वाले समय में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के 15 जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे बिहार के पूरे 15 जिलों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार आज 5 दिसंबर से बिहार के पटना, दरभंगा, मधेपुरा, वैशाली, कटिहार, जहानाबाद, शेखपुरा, भागलपुर, कैमूर, बक्सर, जमुई, किशनगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण में कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

‘बिहार में बदलेगा मौसम’

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार में मौसम बदलेगा. ज्यादातर जिलों में देर रात और सुबह के समय भारी कुहासा नजर आता है. बता दें कि आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन अगले 3 दिनों के बाद बिहार में कड़ाके सर्दी पड़ने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: MLC चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में हत्या से सनसनी