Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में बांसवाड़ा में ऑक्सीजन घोटाले का मामला सुर्खियों में था, और अब अजमेर जिले के नसीराबाद में एक सरकारी अस्पताल में 70 लाख रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। इसमें चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) के कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क ने अपनी सैलरी में फर्जीवाड़ा कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया।

कैसे हुआ घोटाले का पर्दाफाश?
नसीराबाद के सरकारी अस्पताल में सीएमओ कार्यालय में कार्यरत बाबू राज तिलक गर्ग पर शक तब हुआ जब चिकित्सा विभाग की ऑडिट टीम ने दस्तावेजों की जांच की। नवंबर में चली इस विस्तृत जांच में पाया गया कि बाबू ने वेतन से जुड़े कागजात में फर्जीवाड़ा किया। उसने अपनी असल तनख्वाह 40,000 रुपये को बढ़ाकर कभी 2.5 लाख तो कभी 4 लाख रुपये तक कर लिया।
70 लाख रुपये की हेराफेरी
ऑडिट टीम ने लगातार सैलरी दस्तावेजों की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि बाबू ने कुल 70 लाख रुपये का गबन किया। जांच रिपोर्ट चिकित्सा निदेशक, उपनिदेशक और वित्त सलाहकार (FA) को सौंपी गई। आरोप प्रमाणित होने के बाद 4 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग ने राज तिलक गर्ग को एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया।
कार्रवाई और रिकवरी
पीएमओ विक्रम कपूर ने बताया कि घोटाले का खुलासा होते ही बाबू राज तिलक गर्ग को अपनी सजा का अंदेशा हो गया। उसने जल्दबाजी में 70 लाख रुपये की पूरी राशि सरकारी अस्पताल के खाते में वापस जमा करवा दी। हालांकि, विभागीय कार्रवाई के तहत उसे अजमेर में मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल