मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जीवनदायिनी कही जाने वाली नर्मदा नदी विश्व की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है। परिक्रमा के लिए किसी की उम्र तय नहीं होती। बस जिसकी जैसे श्रद्धा जाग जाए। इसी बीच इन दिनों बड़ी संख्या में भक्त मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं। कोई ये परिक्रमा गाड़ी से कर रहा है तो कोई पैदल, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर की डॉक्टर सायकल से नर्मदा परिक्रमा कर रही है।

CRPF के SI जवान की मौत: बीती रात खाना खाकर सोए, फिर उठे ही नहीं, सदमे में परिजन

दरअसल, जबलपुर की डॉ सीमा अग्रवाल अकेले सायकल से नर्मदा परिक्रमा कर रही है। उन्होंने ओंकारेश्वर से परिक्रमा शुरू की जो गुजरात सागर पार कर इस पार आ गई है। उनकी यात्रा निरंतर जारी है जो अभी बुधनी विधानसभा से निकली हैं। वह रोज लगभग 100 किलोमीटर दूरी तक चलती हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दस्तावेज की चोरी: 2 दिन पहले हाईकोर्ट के निर्देश पर DEO को किया था सस्पेंड, पुलिस जांच में जुटी

बतादें कि, नर्मदा परिक्रमा करीब 3200 किलोमीटर की है। अभी आधी दूरी डॉ सीमा अग्रवाल तय कर चुकी हैं। यह परिक्रमा उनकी तीसरी परिक्रमा है। डॉ सीमा अग्रवाल आयुर्वेद से डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि मां नर्मदा परिक्रमा का आनंद और परिणाम क्या बताओ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m