विक्रम मिश्र,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में नारों का ही हमेशा इकबाल कायम रहा है। इसके साथ ही 85 और 15 की सियासत भी रह रहकर जोर मारती है। ऐसे में अल्पसंख्यक तब महत्वपूर्ण हो जाते है। जब सरकार बनाने की सियासत परवान चढ़ती है। अब यही माजरा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच देखने को मिल रही है।

READ MORE : ‘मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं… चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी पर बोलीं हेमा मालिनी, कहा- ये कूटनीति का नहीं हमारी भावना से जुड़ा मामला

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर कमाल किया था लेकिन अब दोनों ही पार्टी की महत्वकांक्षा उफान पर है। एक तरफ समाजवादी पार्टी पीडीए के नारे में ‘ए’ वाले हिस्से को हमेशा अपने साथ जोड़कर आगे बढ़ना चाहती है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कभी अपने मजबूत वोट बैंक रहे अल्पसंख्यकों को फिर से अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।

READ MORE : तंबाकू-कोल्ड ड्रिंक पर 35 फीसद टैक्स ! GST में नया स्लैब जोड़ने की तैयारी, सरकार के फैसले पर भड़के अखिलेश, बोले- भ्रष्टाचार बढ़ाने का नया तरीका

बहराइच-सम्भल के बहाने सियासत का समीकरण तैयार

बहराइच में हुई हिंसा पर कांग्रेस और सपा का डेलिगेशन अलग-अलग, पीड़ित पक्ष से मिलने पहुंचा था। वहीं सम्भल में ही कमोबेश ऐसी ही राजनीति देखने को मिल रही है। इसी तरह भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक के घर भी सपा के डेलिगेशन से पहले, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके आवास पर पहुंचे थे।

READ MORE : ‘हां भईया धक्का लगाओ, जल्दी आइए! धक्का लगाइए…’, Amethi Roadways Bus का Video Viral

भाजपा ने कसा तंज

इस विषय को लेकर अब भाजपा तंज कस रही है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित को लेकर कभी भी सपा और कांग्रेस आगे नहीं आई है। इसके बावजूद दोनों उनके हितैषी बनने की होड़ में लगे हुए है। जबकि वोट हासिल करने के बाद ये दोनों ही पार्टी उनके लिए कोई काम नहीं करते है।