IND vs AUS, Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इससे पहले पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच में कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। रोहित अब वापस आ गए हैं और कमान संभालने को तैयार हैं। इस बीच डे-नाइट मैच होने की वजह से लोग मुकाबले के शुरू होने के समय को लेकर थोड़े कन्फ्यूज्ड हैं, क्योंकि अमूमन टेस्ट मैच सुबह जल्द शुरू हो जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आइए आपको बताते हैं इस मैच के शुरू होने की टाइमिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
बता दें कि भारत ने अब तक 4 बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है जिसमें तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 11 में जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच 2020 में एडिलेड में ही हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। 2020 के एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गई थी।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और टॉस 6 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे होगा।
Session Times (सेशन कब और कब तक, भारत के समयानुसार)
पहले सेशन का आगाज: 9:30am-11:30am IST
ब्रेक( टी) : 11:30am-12:10pm IST
दूसरा सेशन कब से कब तक: 12:10 pm-2:10 pm IST
तीसरा सेशन कब से कब तक: 2:30pm-4:30pm IST, ओवरों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का उपयोग किया जा सकता है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच टीवी पर कहां देखें?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा।
OTT पर भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच कहां देखें?
भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच भारत में डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
एडिलेड की पिच रिपोर्ट
एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद बहुत स्विंग करती है और एडिलेड ओवल में घास की वजह से बल्लेबाजों के लिए चीजें और मुश्किल हो सकती हैं। एडिलेड ओवल के हेड क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने खुलासा किया है कि पिच पर मोटी घास होगी। पीटीआई ने हॉफ के हवाले से कहा, “इतिहास बताता है कि एडिलेड में रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल है। पिच पर 6 MM घास होगी।” इसका मतलब यह है कि टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहेगा और यह पांच दिन से पहले भी खत्म हो सकता है।
एडिलेड में अब तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन
गौरतलब है कि भारतीय टीम का एडिलेड ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्ट में एक बार फिर से रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा शुभमन गिल की भी प्लेइंग 11 में वापसी तय है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें