देहरादून। उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिये एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए।

READ MORE : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात, क्रिटिकल केयर यूनिट का हो रहा निर्माण, CM धामी बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना हमारा लक्ष्य

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एसओपी में चिकित्सकों से लेकर कर्मचारियों के कार्यों और दायित्वों के निर्वहन की रूपरेखा तैयार करने की बात कही। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले सभी लोगों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से लगानी होगी। इस व्यवस्था को साल 2025 में लागू किया जाएगा।

READ MORE : खेल मंत्री ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र, 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर कही ये बात

इसके अलावा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य गतिविधियों का अवलोकन करते हुए केंद्र की कार्य प्रणाली के बारे में जाना।