अयोध्या. सीएम योगी का बांग्लादेश हिंसा और संभल हिंसा को लेकर एक बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा, 500 साल पहले जो बाबर ने किया था, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है. घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक ही है. जिस पर सपा सुप्रीमो ने पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा, बार-बार जो वे DNA की बात कर रहे हैं, वो भी अपना DNA जांच कराएं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा, मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं, कितनी बायलॉजी पढ़ी है, मैं उनसे एक बार निवेदन करना चाहता हूं कि बार-बार जो वे DNA की बात कर रहे हैं, DNA की बात न करें. अगर वे DNA की बात करते हैं तो मैं और हम सब लोग अपना DNA जांच कराना चाहते हैं और चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भी अपना DNA जांच कराएं. मेरा निवेदन है कि मुख्यमंत्री को DNA की बात शोभा नहीं देती. एक संत, योगी होकर भगवा पहनने के बाद उन्हें इस तरह DNA की बात नहीं करनी चाहिए.

इतना ही नहीं आगे अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी को संभल नहीं जाने दिया गया और जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल झूठे मामलों में जेल में बंद पीड़ित लोगों का दुख-दर्द जानने गया तो वहां के जेलर और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. जब सरकार अन्याय करेगी तो हमारी मुश्किल ये होगी कि सदन चलने दें या नहीं. सरकार को सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

क्या कहा था सीएम योगी ने

राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था. संभल में भी यही हुआ था, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए ताक में बैठे हैं. उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है. ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है. अगर यहां कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे.’