रायपुर। राजधानी में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी शशिकांत सुखदेवे ने अवंति विहार में जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी की. मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विजय कुमार साहू ने 5 दिसंबर को खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी शशिकांत सुखदेवे (55 वर्ष) ने अवंति विहार में जमीन दिलाने के लिए इकरारनामा कर 9 लाख रुपये की एडवांस राशि ली, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं कराई. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. इस दौरान पता तलाश करने पर आरोपी शशिकांत सुखेदवे अपने निवास पर मिला. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया. इस दौरान उसने अपना अपराध कबूल किया. आरोपी के खिलाफ पंडरी थाना थाना सरस्वती नगर में भी धोखाधड़ी के मामला दर्ज है. आरोपी शशिकांत सुखदेवे को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक