Bihar News: पीएम मोदी ने बिहार को एक बड़ी सौगात दी है. मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को नई दिल्ली में आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की बैठक में राजधानी पटना से आरा और सासाराम तक फोरलेन हाईवे को मंजूरी दी गई है. इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युटी मोड में निर्माण हेतु परियोजना मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) की भी सहमति मिल गई है.

इस परियोजना को केंद्र सरकार की मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. वहां, से सहमती मिलते ही इस हाईवे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू हो जाएगा.

3,900 करोड़ से निर्माण होगा फोरलेन

बता दें कि बिहार सरकार के अनुरोध पर इस हाइवे का निर्माण करने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस सड़क के लिए 3,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस परियोजना का टेंडर पिछले दिनों ही जारी हुआ था, लेकिन डीईए से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसका टेंडर रिसीव (फाइनल) नहीं हो पा रहा था. बुधवार को डीईए की मंजूरी मिलते ही अब इस सड़क का टेंडर इसी वित्तीय वर्ष में फाइनल हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक मार्च तक हाईवे का निर्माण भी शुरू हो जाएगा.

पटना से दिल्ली जाना होगा आसान

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, पटना-आरा-सासाराम सड़क राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना है. जीटी रोड से इसकी कनेक्टिविटी होने के चलते पटना से बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से यूपी और दिल्ली का सफर भी आसानी से हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- ‘जो आदमी पढ़ा लिखा नहीं है…’, नवल किशोर का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, जानें पूरा मामला?

ढाई साल के अंदर बनकर तैयार होगा हाईवे

एजेंसी को कार्य आवंटन होने पर ढाई साल के भीतर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा. साथ ही एजेंसी को 15 साल तक उसकी देखरेख भी करनी होगी. इस परियोजना को दो पैकेज में बांटा गया है. पहले पैकेज में पटना से आरा तक 46 किलोमीटर, जबकि दूसरे में आरा से सासाराम तक 74 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘तब नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं थकते थे तेजस्वी’, जदयू नेता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर उठाए सवाल