रेहान अंसारी, मुरादाबाद. गलशहीद पुलिस और सर्विलांस की सयुक्त टीम ने चोरी करने वाले 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 13 बाइक और 6 मास्टर चाबियां बरामद की है. वारदात 2 दिसंबर की है. जहां पीड़ित अलतमश ने अपनी बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी. इसी तरह राजेन्द्र जैन नाम के वादी ने भी अपनी गाड़ी चोरी होने की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए चोर के गिरोह को धर दबोचा.

जांच के लिए गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 दिसंबर को उपरोक्त चोरी की घटनाओं का खुलासा किया. जिसमें आरोपी रमन, अयान, मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया गया. तीनों से पुलिस ने 13 बाइक और 6 मास्टर की बरामद की. बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमों में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : अपनी ही सरकार में सुरक्षित नहीं भाजपा नेता : बाइक सवार तीन लोगों ने किया हमला, सिर पर आई गंभीर चोट

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम अपने शौक पूरे करने के लिए मुरादाबाद समेत दूसरे जनपदों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम फिरकर मास्टर की से बाइक के लॉक तोड़कर चोरी करते थे. इसके बाद बाइक का नंबर प्लेट हटाकर उन्हें कम दाम में इधर उधर चलते फिरते लोगों को बेच देते थे. जिसके बाद इससे आए पैसे को आरोपी आपस में बांटकर मौज मस्ती करते थे.