Highest Total in T20 Cricket History: क्रिकेट को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। यहां रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। अब करीब डेढ़ महीने पहले केन्या में टी20 विश्व कप क्वालीफायर के दौरान गाम्बिया के खिलाफ जिम्बॉब्वे के 344 रन के रिकॉर्ड को ही देख लीजिए, जब यह बना था तो लगता था कि यह रिकॉर्ड शायद ही टूट सके। हालांकि, अब ये असंभव सा लगने वाला रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है और यह काम भारत-ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों ने नहीं बल्कि बड़ौदा की टीम ने किया है।

बता दें कि इस वक्त भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. टूर्नामेंट में आज सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहली पारी में बैटिंग करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर में 349/5 रन बोर्ड पर लगा दिए। यह अब तक टी20 क्रिकेट (टी20 इंटरनेशनल में भी) इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे का नाम पर दर्ज था। 23 अक्टूबर, 2024 को जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 344/4 रन बोर्ड पर लगाए थे।

सिर्फ बाउंड्री से बने 294 रन

बड़ौदा ने इंदौर में खेले गए मुकाबले को 263 रन के बड़े अंतर से जीता। टीम ने पारी में 18 चौके और 37 छक्के लगाए। यानी बाउंड्री से कुल 294 रन बने, जो टी-20 इतिहास में चौकों-छक्कों से बने सबसे ज्यादा रन भी रहे।

देखें VIDEO –

टी20 क्रिकेट के उच्चतम स्कोर

  • बड़ौदा: 349/5 बनाम सिक्किम, 2024
  • जिम्बाब्वे: 344/4 बनाम गाम्बिया, 2024
  • नेपाल: 314/3 बनाम मंगोलिया, 2023
  • भारत: 297/6 बनाम बांग्लादेश, 2024

भानु पनिया का शतक, तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक

मुकाबले में बड़ौदा की टीम के लिए भानु पनिया ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदो में 5 चौके और 15 छक्को की मदद से 134* रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.75 रनों का रहा। इसके अलावा शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह और विष्णु सोलंकी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े।

शिवालिक ने महज 17 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 323.53 का रहा। इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 17 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 311.76 का रहा। बाकी विष्णु सोलंकी ने 16 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 312.50 का रहा।

पंजाब का रिकॉर्ड टूटा

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पिछला सबसे बड़ा स्कोर पंजाब के नाम था, जिसने पिछले संस्करण में आंध्र के खिलाफ 275 रन बनाए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H