कुंदन कुमार, पटना. Araria Pax Election: अररिया में खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले जय प्रकाश मेहता के भतीजे की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में 8 लोग घायल भी हुए हैं। जय प्रकाश मेहता का कहना है कि वोटिंग खत्म होने के बाद वो अपने परिवार के साथ पास के ही खिरहर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान यह घटना हुआ।

भतीजे की मौत, कई घायल

प्रसाद चढ़ाने के उपरांत अपने समर्थकों के साथ पैदल ही अपने घर की ओर आ रहे थे इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रैक्टर लाइट बंद कर दौड़ा दिया जिससे घटनास्थल पर ही पैक्स अध्यक्ष के भतीजा धनंजय उर्फ धानू को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। इसी क्रम में एक बाइक ट्रैक्टर के आगे चक्के में फंस गया जिससे ट्रैक्टर की रफ्तार थम गई।

चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम

ट्रक की चपेट में आने से सचिन कुमार, सोनू कुमार,राहुल, गजेंद्र, राजा,विवेक,रितेश, संजय गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे ग्रामीणों की सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सक की देखरेख उनका इलाज जारी है जबकि घायल दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें-  ‘तब नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं थकते थे तेजस्वी’, जदयू नेता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर उठाए सवाल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला चुनावी रंजिश का नहीं है। घटना को अंजाम आपसी रंजिश को लेकर दिया गया है। मामले में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात, 3,900 करोड़ की लागत से पटना में तैयार होगा फोरलेन हाईवे