चंडीगढ़। पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही पांच नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसमें अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला तथा 44 म्यूनिसिपल कमेटियों और नगर पंचायतों के आम चुनाव होंगे, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा, विभिन्न नगर पालिकाओं और निगमों के वार्डों के कुछ उपचुनाव भी करवाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार कोई भी उम्मीदवार चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए फॉर्म 20 में नामांकन पत्र और शपथ पत्र (अनुसूची-II) के साथ पूरी जानकारी देनी होगी। इसमें चल-अचल संपत्ति का विवरण, अदालतों में लंबित मामलों का विवरण (यदि कोई हो), शैक्षिक योग्यता, संपत्ति और देनदारियों का विवरण शामिल है। ये सभी दस्तावेज़ प्रथम श्रेणी के कार्यकारी मजिस्ट्रेट या नोटरी पब्लिक से प्रमाणित होने चाहिए।
इसके अलावा, यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग से संबंधित है, तो एससी/बीसी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) भी देना होगा। यदि उम्मीदवार किसी पार्टी के टिकट पर खड़ा हो रहा है, तो संबंधित राजनीतिक पार्टी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रायोजन का फॉर्म भरकर अंतिम तिथि या उससे पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
नामांकन फॉर्म, शपथ पत्र और प्रायोजन फॉर्म आयोग की वेबसाइट (https://sec.punjab.gov.in) से डाउनलोड किए जा सकते हैं और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी उपलब्ध हैं।
- Bihar Weather: बिहार में अगले 2 दिन बेहद सर्द, जानें अपने शहर का ताजा हाल
- Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे को ना होम मिनिस्ट्री मिलेगी और ना ही रेवेन्यू! महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर अमित शाह के घर देर रात नड्डा-फडणवीस के बीच मंथन
- महाकुंभ की महातैयारीः 15 दिन में तीसरी बार संगम नगरी पहुंचेगे CM योगी, PM मोदी के कार्यक्रम और विकास कार्यों का लेंगे जायजा
- Dewas: BJP ने जारी की 19 मंडल अध्यक्ष की घोषणा, जिला प्रतिनिधियों के नाम पर भी लगी मुहर, देखें लिस्ट
- CG Morning News : सीएम साय कोरबा और तखतपुर को विकास कार्यों की देंगे सौगात, संगठन में बदलाव को लेकर पार्टी हाईकमान से मिलेंगे दीपक बैज, 21 से आचार संहिता लगने के संकेत, रायपुर में राइस मिलर्स की बड़ी बैठक