विक्रम मिश्र, लखनऊ. संभल जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, मैं संभल जाऊंगा और पीड़ित लोगों की मदद भी करूंगा. हम चाहते हैं कि संभल के लोगों की मदद हो उनको न्याय मिले. उसके लिए हम लगातार लड़ाई लड़ेंगे. लोकसभा, विधानसभा में मामले को उठाएंगे और न्याय दिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें- वाह मैडम! बढ़िया क्लास चल रही है… पढ़ाई नहीं मसाज कराने में मस्त दिखीं शिक्षिका, VIDEO में देखें टीचर की करतूत

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और कानून नहीं मान रही है. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट कानून नहीं मान रही है. समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार क्या खोजना चाहती है. भाजपा सरकार को कैलाश पर्वत क्यों नहीं दिखाई दे रहा है. मानसरोवर नहीं दिखाई दे रहा है. भाजपा से कहिए कि चले मानसरोवर और कैलाश पर्वत की ओर. अगर भाजपा के लोगों में हिम्मत है तो चलें कैलाश और मानसरोवर की ओर हम साथ देंगे.

इसे भी पढ़ें- जान की कीमत 2000ः पिता ने बेटे को लगाई फटकार, नाराज होकर खुद को मारी गोली, जानिए ‘लाल’ के लिए कौन सी बात बनी काल…

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कमजोर लोगों पर अन्याय करती है. ये ताकतवर का पैर छूते हैं. ताकतवर के आगे झुक जाते हैं. भाजपा के नकली देश भक्त बताएं कि चीन ने जिस रेजांगला मेमोरियल को तोड़ दिया है, क्या ये लोग उसी जगह पर बनवाएंगे. भाजपा के लोग चीन के खिलाफ नहीं बोलते हैं, चीन के खिलाफ बोलने की उनकी हिम्मत नहीं पड़ती है. भाजपा के पास देश के बड़े सवालों का जवाब नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भी अपना DNA… CM योगी के डीएनए वाले बयान पर अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- एक संत, योगी होकर भगवा पहनने के बाद…

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा में लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई है. इसमें देश का भाईचारा, गंगा-जमुनी तहजीब पिस रही है. लखनऊ की सत्ता में बैठे भाजपा के लोग दिल्ली का रास्ता तलाश रहे हैं. दिल्ली की सत्ता में बैठे भाजपा के लोग जिस रास्ते से सत्ता तक पहुंचे हैं, लखनऊ वाले भी वहीं फार्मूला खोज रहे हैं. भाजपा सरकार संभल में अन्याय कर रही है. सरकार लोगों को डराना चाहती है. संभल के लोगों के दुख दर्द में नहीं जाने देना चाहती है. भाजपा सरकार की नीयत ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा है UP का कानून व्यवस्था… ट्रेन में छोटी सी बात के भिड़े यात्री, फिर 3 भाइयों पर कर दिया चाकुओं से हमला, जानिए ‘मौत’ के सफर की कहानी

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संभल में सच को छिपाना चाहती है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल को संभल नहीं जाने दिया. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को भी संभल नहीं जाने दिया. संभल की घटना में जिन पीड़ित दुखी लोगों को सरकार ने झूठे मुकदमें लगाकर जेल में बंद किया है. जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उनका दुःख तकलीफ पूछने जेल में मिलने चला गया तो सरकार ने जेलर को निलम्बित कर दिया. हम चाहते हैं सरकार हमारी बात सुने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें लेकिन यह सरकार हमारी बात नहीं सुनना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा है ‘बाबा’ का सुशासन…दबंगों ने युवक के प्लॉट पर किया कब्जा, पुलिस से शिकायत की तो उल्टा ठोंका मुकदमा, जानिए UP के घूसखोर ‘सिस्टम’ का काला सच

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार की कोई योजना ठीक से नहीं चल रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार पूरी तरह नाकाम है. इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में है. पूरी सरकार झूठ और लूट पर चल रही है.