बिहार-झारखंड इन दिनों आलू की किल्लत से जूझ रहा है. पड़ोसी राज्य बंगाल ने दोनों राज्यों में आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी है. ममता बनर्जी के तुगलकी फरमान से बंगाल के सीमा से लगे इलाकों में आलू-प्याज की भारी कमी देखी जा रही है. आलू-प्याज की कीमत आसमान छूनें लगे है. ममता सरकार ने बार्डर पर पुलिस तैनात कर आलू-प्याज को बंगाल से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी है.

ममता सरकार के तुगलकी फरमान के कारण बिहार और झारखंड के लोगों की थाली से आलू प्याज गायब हो रहा हैं. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे सीमांचल के किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में आलू-प्याज के व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड में आलू की आपूर्ति न होने के कारण आलू ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे है. आलू को लेकर बिहार-झारखंड का पश्चिम बंगाल के बीच अंतरराज्यीय व्यापार में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है.

दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने हटाई GRAPE 4 पाबंदियां


बता दें कि बंगाल सरकार ने आलू और प्याज को बिहार ले जाने पर रोक लगा दी है. बिहार-बंगाल सीमा में पुलिस बल तैनात कर दिया है. बार्डर से लगे रामपुर चेकिंग किया जा रहा है ताकि बंगाल से आलू बिहार न लाया जा सके. इस फैसले से व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं आलू की कीमतों में और उछाल आने की संभावना जताई जा रही है.

दुनिया ने फिर देखी ISRO की उड़ान: प्रोबा-3 की सफल लॉन्चिंग, सूर्य के स्टडी में मिलेगी मदद

किल्लत को देखते हुए ममता सरकार ने लिया फैसला
पश्चिम बंगाल में आलू प्याज की किल्लत को दखते हुए ममता सरकार ने यह कदम उठाया है. आदेश के बाद आलू लदी गाड़ियों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया जा रहा है. . बंगाल पुलिस का साफ कहना है कि आलू और प्याज सिर्फ बंगाल में ही बिकेगा. इसे बाहर किसी अन्य राज्य में भेजा नहीं जाएगा. इस फैसले के कारण बंगाल बॉर्डर के सीमावर्ती जिले के लोग बंगाल के बाजारों पर निर्भर रहने के कारण प्रभावित हो रहे है.

Maharashtra: डिप्टी CM बने एकनाथ-अजित पवार, CM के बाद उपमुख्यमंत्री बनने वाले शिंदे महाराष्ट्र के दूसरे नेता

किशनगंज सीमा से सटे बंगाल के रामपुर में आलू-प्याज की मंडी है, जहां से किशनगंज जिले में आलू-प्याज की आपूर्ति होती है. 90 के दशक में आलू व्यापारियों ने बिहार-बंगाल सीमा पर दुकानें खोलकर कारोबार शुरू किया था, तब से यह व्यापार फल-फूल रहा था. रामपुर आलू मंडी से ही किशनगंज जिले के लगभग 20 लाख नागरिकों तक आलू-प्याज पहुंचता है, लेकिन ताजा आदेश के बाद व्यापारी परेशान हो गए हैं. आलू मंडी में प्याज और आलू से लदी दर्जनों छोटी और बड़ी गाड़ियां खड़ी हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाना था, लेकिन पुलिस ने इन गाड़ियों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H