हरदोई. वैसे तो योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करती है और खुद ही अपनी पीठ थपथपाती है, लेकिन ये दावे कागजों तक ही सही और सटिक बैठते हैं, क्योंकि जमीनी स्तर इन दावों का हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. अगर इन दावों में जरा भी सच्चाई होती तो यूपी में बेटियों के खिलाफ हो रहे क्राइम ग्राफ में कमी आती न कि बढ़ोत्तरी देखने को मिलती. यूपी में हर रोज कई बेटियों के साथ अत्याचार के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां कुछ दरिंदों ने किशोरी को स्कूल छोड़ने के बहाने कार में बिठा लिया. फिर उसके बाद जो किया उससे पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया.
बता दें कि एक 15 साल की किशोरी रोज की तरह घर से स्कूल जाने के लिए निकली. इस दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले रिजवान ने छात्रा को स्कूल छोड़ने के बहाने कार में बिठाया. जिसके बाद किशोरी को स्कूल छोड़ने के बजाय इधर-उधर घुमाने लगा. वहीं जब वह घुमाने के बाद वापस लौटने लगा तो अपने 2 दोस्तों के साथ चलती कार में रेप करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- वाह मैडम! बढ़िया क्लास चल रही है… पढ़ाई नहीं मसाज कराने में मस्त दिखीं शिक्षिका, VIDEO में देखें टीचर की करतूत
वहीं इस दौरान लड़की ने कार में ही शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद तीनों लड़की को उसके घर के पास कार से उतारकर भाग गए. घर पहुंचने के बाद किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट ,छेड़खानी और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस ने रिजवान और उसके एक साथी को गिरफ्तार भी कर लिया. एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें