हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को बाहर निकलवा लिया है.

बता दें कि यह घटना सनावद थाना क्षेत्र के इंदिरा सागर नहर की है. जहां गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर जा घुसी. बताया जा रहा कि हादसे के वक्त गाड़ी में ड्राइवर ही था. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर बड़वाह SDOP अर्चना रावत सहित थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- MP का घूसखोर सिस्टम: 50,000 की रिश्वत लेते आरक्षक पकड़ाया, इस एवज में पुलिसकर्मी ने मांगी थी घूस, आखिर भ्रष्टाचार पर कब लगेगी लगाम?

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ड्राइवर के शव को बाहर निकलवाया. बाद में क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया गया. इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m