Bihar News: बिहार में दिसंबर का महीना शुरू होते ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. फिलहाल शाम से लेकर सुबह तक लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा है. लेकिन अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ने और मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश होने की भी संभावना है, जिससे ठिठुरन और कनकनी में इजाफा होगा. रात की तरह दिन के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. पटना समेत पूरे राज्य में ठंड का असर धीरे-धीरे तेज होता जा रहा है. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने और समुचित व्यवस्था करने की सलाह दी है.
बारिश होने की है संभावना
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय क्षेत्र को 07 दिसंबर और उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों को 08 दिसंबर को प्रभावित करने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पछुआ हवा की रफ्तार में वृद्धि होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. 08 और 09 दिसंबर को प्रदेश में पूर्वा हवा का प्रवाह नीचे वायुमंडल में सक्रिय रहेगा. इस वजह से दक्षिण बिहार के आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही दक्षिण बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 06 दिसंबर की सुबह पछुआ हवा से कनकनी महसूस हो रही है. लोगों को ठिठुरन सता रही है. दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी. लेकिन फिर शाम से वही हाल रहेगा. आज पटना, मुजफ्फरपुर, गया, नालन्दा, जहानाबाद, शेखपुरा, वैशाली, बेगुसराय और सारण जिलों के भागो में देर रात और सुबह के समय मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. इस वजह से राज्य के अधिकांश भागों के न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट की संभावना है. आज बिहार का न्यूनतम तापमान 08-12°C के बीच रहने की संभावना है. दिन के तापमान में भी गिरावट होने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, 10 लाख के जेवर और नकदी लेकर फरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें