भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। CM डॉ. यादव ने फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को भी आत्मीय बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम डॉ यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उनका अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें: ‘मैं देवेन्द्र गंगाधर राव फडणवीस…’ तीसरी बार फडणवीस ने ली CM पद की शपथ, शिंदे व अजित पवार बने डिप्टी सीएम, PM मोदी- छत्तीसगढ़ CM साय समेत 2 हजार अतिथि हुए शामिल

CM डॉ मोहन ने कही ये बात

इस दौरान सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और महाराष्ट्र में फडणवीस के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने से राज्य में समग्र विकास एवं लोक-कल्याण के नए प्रतिमान स्थापित होंगे। डबल इंजन की सरकार का स्वरूप विकसित भारत-विकसित महाराष्ट्र के संकल्प को साकार करने में भी सहायक होगा।

कई राज्यों से सीएम हुए शामिल

आपको बता दें कि कल देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी शामिल हुए। पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार सीएम नीतीश कुमार, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: देर रात कैंसर अस्पताल पहुंचे CM डॉ मोहन: मरीजों का जाना हालचाल, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मदद का दिलाया भरोसा

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ये सेलिब्रिटीज

वहीं सलमान खान, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, खुशी कपूर, रूपा गांगुली, शालिनी पीरामल, सिद्धार्थ रॉय, नीता अंबानी, राधिका अंबानी, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रोहित कपूर, एकता कपूर, श्रद्धा कपूर समेत कई सितारे भी शामिल हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m