विक्रम मिश्र,लखनऊ। यूपी पुलिस आज अलर्ट मोड पर है, अयोध्या से लेकर संभल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। आज बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी है, साथ ही जुमा भी है। इसलिए संभल में हुए हिंसा और जुमे की नमाज के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर समेत पांचों जोन के अफसर भी गश्त पर रहे। अफसरों ने पुलिस बल के साथ लोहिया पथ, 1090 चौराहे, मरीन ड्राइव, इंजीनियिरंग कालेज चौराहा, इमामबाड़े के पास और अन्य क्षेंत्रों में रेस ड्राइविंग करने वालों को पुलिस ने रोक कर चालानी कार्रवाई की। जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
कोर्ट ने लाउड स्पीकर हटाने के दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अलग अलग एरिया में धार्मिक स्थलों पर बज रहे 10 से ज़्यादा लाउडस्पीकर उतरवाए गए। जबकि 50 लाउडस्पीकर की ध्वनि सामान्य करवाई गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शासन के आदेश पर जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों के साथ ही टीले वाली मस्जिद, इमामबाड़ा समेत अन्य के आस पास भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात कर दिया गया है।
READ MORE : यूपी कांग्रेस ने भंग की अपनी सभी इकाइयां, नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी
सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज पर भी नजर
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी अप्पतिजनक मैसेज या वीडियो या फोटो की तस्दीक होने पर तत्काल पुलिस एक्टिवेट मोड़ पर रहेगी और भेजने वाले को बख्शा नही जाएगा। इसके लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें बीती रात से ही अलर्ट मोड पर हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें