Amruta Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 5 दिसंबर को फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐसा करने वाले वह भाजपा के पहले नेता हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने से कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वो हैं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस। अमृता ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने का वीडियो शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि हर तरफ छा गईं।

अनोखी सजाः हेड कांस्टेबल ने जज को नहीं दी सलामी, 7 दिन तक सैल्यूट की प्रैक्टिस करने की मिली सजा- Head constable saluted Case

दरअसल अमृता ने एक्स पर देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेते हुए वीडियो पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “पलट के आई हूं शाखों पे, खुशबुएं लेकर. खिजां की जद का अब गम नहीं, सीये-बहार मरहमे खुशी लाई है! आपके भाऊ और वहिनी पर अपना प्यार बरसाने के लिए महाराष्ट्र को तहे दिल से धन्यवाद! मैं आपकी वहिनी के रूप में अपनी भूमिका अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से निभाऊंगी. सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन के साथ।

Navneet Rana: ‘अब राम….’, फडणवीस के शपथ लेते ही विपक्ष पर बरसीं नवनीत राणा, उद्धव ठाकरे का नाम लेते हुए कही ये बड़ी बात

वहीं इससे पहले मीडिया से बात करते हुए अमृता ने फडणवीस की राजनीतिक सफलता के लिए धैर्य और दृढ़ता को मुख्य गुण बताते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के छठी बार विधायक बनने और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर खुशी है, लेकिन सरकार के जनादेश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा, “धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

गुजरात में ‘धरती का भगवान’ बनाने के गोखधंधे का भंडाफोड़, 32 साल से चल रहा था पूरा खेल, ₹70 हजार में डिग्री, 8वीं पास भी कर रहा था इलाज- 14 Fake Doctors Arrested

अमृता फडणवीस ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने (फडणवीस) बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे। मुझे उम्मीद है कि जो कल्याणकारी योजनाएं उन्होंने पहले शुरू की हैं, उन्हें मजबूती से लागू किया जाएगा. मैं उन्हें बधाई देती हूं और मैं कहूंगी कि वे फिर से आए हैं, जैसा कि उन्होंने पहले कहा था कि वे फिर से आएंगे। उन्होंने कहा, “धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

RBI बना दुनिया में नंबर वन, इन देशों को छोड़ा पीछे

10 साल में तीसरी बार बनें सीएम

बता दें कि  महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को शपथ ली। मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 10 साल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण आज, देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार सीएम बनेंगे, शिंदे-अजित पवार डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H