मनोज यादव, कोरबा– यातयात जांच के समय ऐसे बाइक चालक होते हैं जो बिना हेलमेट के होते हैं. पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने पर बहस करने भीड़ जाते हैं. लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि मरने के बाद यमराज से बहस नहीं कर सकते. ये बात लोगों को समझना चाहिए और यातयात नियमों का पालन करना चाहिए. यह सीख कोरबा ट्रैफिस पुलिस के जवान लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दे रहे हैं. ताकि उनकी जान सलामत रहे.
शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन जिला ट्रैफिक पुलिस ने बाइक रैली निकाली, जिसे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में काफी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी व जवान हेलमेट पहन कर शहर भम्रण पर निकले और लोगों को जागरूक किया.
यातयात प्रभारी एसएस पटेल ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में हर रोज अलग-अलग तरीके से लोगों को यातयात नियमों की जानकारी दी जा रही है. इसे लेकर आम लोगों को भी जागरूक होना चाहिए. ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके.
यातयात प्रभारी ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार की मौत हेलमेट नहीं पहने के चलते होती है, जिसे लेकर यातयात विभाग द्वारा समय-समय पर कार्यवाही भी की जाती है और जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतते हैं और उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है. यातयात जांच के समय ऐसे भी बाइक चालक होते हैं जो बिना हेलमेट के होते हैं. इस दौरान वो पुलिस से बहस करते नजर आ जाते हैं. लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि मरने के बाद यमराज से बहस नहीं कर सकते हैं. ये बात लोगों को समझना चाहिए और यातयात नियमों का पालन करना चाहिए.