अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले में बिहार सरकार के कई मंत्रियों का जमावड़ा लगेगा. कल सासाराम में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर जिले में व्यापक रूप से तैयारी चल रही है. न्यू स्टेडियम फजलगंज में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. साथ ही पूरे नगर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.
विधानसभा चुनाव का हो जाएगा शंखनाद
जदयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री शीला मंडल के अलावा पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू नेता चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित 9 सदस्यीय जदयू नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा, जिसमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके साथ ही जिला में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो जाएगा.
विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा प्रभाव
जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जिले के अलग-अलग प्रखंडों पंचायत से कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. जिसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. जदयू कार्यकर्ता बद्री भगत ने बताया कि इस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा. साथ ही आने वाले समय में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के इस इलाके में जमकर चलते हैं तीर, पुलिस पर भी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें