विक्रम मिश्र, लखनऊ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को लखनऊ का ट्रैफिक बदला रहेगा. आंबेडकर स्मारक स्थल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसे देखते हुए सुबह 6 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक 1090 चौराहे के तरफ का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है.

हजरतगंज चौराहा स्थित डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट परिसर में कार्यक्रम के चलते सुबह 7.30 बजे से डायवर्सन लागू है. गांधी सेतु, 1090 चौराहा से डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. ये वाहन समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा से दाहिने होकर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 लोग हुए घायल

इसी तरह आंबेडकर उद्यान चौराहे से डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
सहारा शहर से आंबेडकर उद्यान चौराहा से डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर भी गाड़ियां नहीं जा सकेंगी. इसके अलावा बापू भवन, लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर भी वाहनों का प्रवेश कुछ समय के लिए वर्जित रहेगा. मेफेयर तिराहे से हजरतगंज चौराहे की ओर भी ट्रैफिक नहीं जाएगा.