मेरठ. लोहिया नगर थाना क्षेत्र में कैपिटल अस्पताल में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला को लिफ्ट से ले जाया जा रहा था. तभी अचानक लिफ्ट नीचे गिर गई. जिससे महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. स्थिति इतनी बिगड़ गई की कुछ लोगों ने आगजनी भी की. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे स्थिति को काबू में किया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. कम वजन होने की वजह से बच्ची को नर्सरी में भर्ती किया गया. इसके बाद महिला को लिफ्ट से ओटी में शिफ्ट किया जा रहा था. इसी बीच लिफ्ट की चेन टूट गई और लिफ्ट तीसरे माले से नीचे आ गिरी.
इसे भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि घटना के बाद नर्सिंग होम का स्टाफ भाग गया. जिससे महिला करीब एक घंटे तक लिफ्ट के भीतर ही फंसी रही. महिला को निकालने के बाद उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना से गुस्साए परिजनों ने कैपिटल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसी बीच कुछ लोगों ने आगजनी की भी कोशिश की. स्थिति बिगड़ती देख तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आखिर में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए माहौल शांत कराया.
सुरक्षा से समझौता क्यों?
अब सवाल ये है कि झांसी जैसी भयंकर घटना होने के बाद भी प्रदेश के अस्पताल सीख क्यों नहीं ले रहे. सरकारी हो या प्राइवेट, चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था से समझौता क्यों किया जा रहा है. क्या कैपिटल अस्पताल में समय पर संयंत्रों का रख-रखाव या उसकी देखरेख नहीं की जा रही है? अस्पताल प्रबंधन की इस घोर लापरवाही से नवजात बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें