कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आज अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा. बीपीएससी कार्यालय के सामने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है. दर्जनों अभ्यर्थी लाठी चार्ज में घायल भी हुए हैं.
नॉर्मलाइजेशन नहीं किया जाएगा
छात्र बीपीएससी के संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे, जबकि बीपीएससी ने कल देर रात ही स्पष्ट कर दिया था कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं किया जाएगा. परीक्षा सिर्फ एक दिन पूरे बिहार में लिया जाएगा और इसका आज से एडमिट कार्ड भी निर्गत करना बीपीएससी ने शुरू कर दिया था.
दर्जनों अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ा
इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों के छात्र बीपीएससी कार्यालय के सामने हंगामा करने लगे, तो जिला प्रशासन ने जमकर लाठियां भांजी है और दर्जनों छात्र इसमें घायल हुए हैं. छात्र नेता दिलीप कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के पूर्व DGP डीपी ओझा नहीं रहे…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें