अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ छप्परफाड़ कमाई की है. इसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, अब मुंबई से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां फिल्म की स्क्रीनिंग में अचानक थिएटर में मौजूद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में स्क्रीनिंग को बीचने में रोकना पड़ गया है. यहां स्क्रीनिंग के समय एक अंजान शख्स ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों की तबीयत अचानक ही बिगड़ने लगी. अचानक गले में जलन, खांसी और उल्टी की शिकायत होने के बाद शो को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा. यहां मौजुद लोगों का कहना है कि इंटरवल के बाद एक शख्स ने अचानक स्प्रे छिड़क दिया, जिससे भीड़ में हलचल मच गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग खांसते हुए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

थिएटर में बिगड़ने लगी थी लोगों की तबीयत

पैन इंडिया में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. रिलीज के साथ ही फिल्म से कुछ विवाद भी जुड़ गए हैं. रिलीज वाले दिन ही हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका 9 साल का बेटा घायल हो गया. इस घटना का कारण ये था कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) बिना किसी सूचना के थिएटर के बाहर पहुंचे, जिससे उनके फैंस बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

वहीं, महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. इससे पहले एक प्रमोशनल इवेंट में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने फैंस को ‘आर्मी’ कहकर बुलाया था, जिसको लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक शख्स ने आपत्ति जताते हुए एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने एक्टर से कहा कि वे अपने फैंस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल न करें.