बीजेपी (BJP) सासंद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने संसद के शून्यकाल में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. विपक्ष को घेरते हुए सासंद दुबे ने कांग्रेस पर विदेशी फंडिंग लेने और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के सनसनीखेज आरोप लगाए. उन्होनें इस दौरान लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल भी पूछे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो यात्रा के लिए विदेशी फंडिग लेने का आरोप भी लगाया है. बीजेपी सासंद के इस आरोप के बाद अब कांग्रेस (Congress) माफी मांगने मांग कर रही है.
‘देशद्रोही हैं राहुल गांधी….,’ बीजेपी ने साधा निशाना, जॉर्ज सोरोस का नाम लेते हुए लगाए कई गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के सदन में किए सवाल से फिर बवाल शुरू हो गया है. सासंद दुबे ने संसद के शून्यकाल में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी चाहती है कि दुबे अपने बयान के लिए माफी मांगें। जानकारी के अनुसार गुरुवार को संसद के स्थगित होने के बाद कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि पार्टी निशिकांत दुबे पर माफी मांगने का दबाव बनाएगी।
Kalidas Kolambkar: कालिदास कोलंबकर बनाए गए महाराष्ट्र के प्रोटेम स्पीकर, आज राजभवन में लेंगे शपथ
विदेशी संगठनों से फंडिग लेने का सासंद ने लगाया आरोप
निशिकांत दुबे ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया। दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल में कांग्रेस को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पूछने के लिए कुछ सवाल उठाए जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और दोनों पक्षों की नोकझोंक के बीच हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट से दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बांग्लादेश की एक और नापाक हरकत, ‘चिकन नेक’ पर तैनात किए टार्किश ड्रोन, Indian Army हाई अलर्ट पर
निशिकांत दुबे ने कहा, ‘‘विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह के मंसूबे पालते रहते हैं। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि विदेशी फंडिंग के माध्यम से (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी और उनकी सरकार के खिलाफ किस तरह काम होता है।’’ उन्होंने फ्रांस की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि अमेरिका की सरकार और वहां के एक कारोबारी द्वारा संचालित फाउंडेशन की मदद से काम करने वाले एक विदेशी संस्थान का मकसद भारत की संसद को बंधक बनाना और उसकी कार्यवाही को ठप करना है। दुबे ने अमेरिका के एक कारोबारी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि वह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारना चाहता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उक्त संस्थान कोई रिपोर्ट जारी करता है तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सदस्य प्रियंका गांधी और विपक्षी दलों के कुछ राज्यसभा सदस्य तुरंत उसे ट्वीट (सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर) करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष (राहुल गांधी) से मेरे दस सवाल हैं।’’ दुबे ने उक्त विदेशी कारोबारी के एक एनजीओ से जुड़े व्यक्ति के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का जिक्र करते हुए पूछा कि नेता प्रतिपक्ष के उनसे क्या संबंध हैं? भाजपा सांसद ने कुछ अन्य विदेशी लोगों के नाम लेकर पूछा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के इन लोगों से क्या संबंध हैं जो अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का विरोध करते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें