रायपुर. रायगढ़ की सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य की कांग्रेस सरकार पर टिप्पणी पर प्रदेश कांग्रेस ने पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तरह कमीशनखोरी करने वाली सरकार नहीं, गांव हित में, किसान हित में काम करने वाली सरकार है.
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिस रायगढ़ की धरती से कांग्रेस पर झूठे आरोप मोदी ने लगाये वहीं हुई भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भाजपाई कमीशनखोरी को स्वीकार किया था. मोदी जी ने अपने पूर्व में किए वायदे 15 लाख रुपए हर खाते में, 2 करोड़ रोजगार, महंगाई में कमी जैसे वायदे कर जनता के साथ खिलवाड़ करके सरकार तो बना ली, किन्तु इन वादों को मोदी सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया.
त्रिवेदी ने कहा है कि आयुष्मान योजना को छत्तीसगढ़ में अधिकांश अस्पतालों और डाक्टरों ने रिजेक्ट कर दिया. ऐसी बेतुकी बिना मतलब की योजना को लागू ने करने के लिये कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की आलोचना करने मोदी ने अपनी गरीब विरोधी चरित्र और छत्तीसगढ़ विरोधी चरित्र उजागर कर दिया है. 15 वर्षों में भाजपा की रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बदहाली पर पहुंचा दिया है. छत्तीसगढ़ में और खासकर बस्तर में मोदी और रमन सिंह की सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य 2500 रू. की दर से कांग्रेस सरकार खरीद रही है. इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार केन्द्र सरकार के घोषित समर्थन मूल्य से अतिरिक्त 750 रुपए प्रति क्विंटल की दर से दे रही है. किसानों को 6000 रूपये का सम्मान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के परिवार का माखौल उडा रहे है. किसान दाम्पति सहित अपने 2 बच्चों और दो बुजुर्ग माँ-बाप को जोड़ते है तो परिवार के एक सदस्य को प्रति दिन 3 रूपये की सम्मान राशि भी नहीं मिल पा रही है जो देश के किसानों के लिये शर्मनाक स्थिति है.