मेरठ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक युवक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा. इस दौरान किसी ने उसकी काली करतूत को कैमरे में कैद कर ली. जिसके बाद उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद युवक ने अपनी गलती भी मानी और उसके लिए माफी भी मांगी.
बता दें कि पूरा मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा का है. जहां महेरपाल नाम के शख्स की बेटी की शादी थी. शादी में एक कारीगर तंदूरी रोटी बनाने के लिए आया था. जहां वह रोटी बनाते हुए थूक रहा था. जिसका हरकत शादी में शामिल होने आए किसी शख्स ने वीडियो बना लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘ननकाना साहब हम सबसे कब तक’… CM योगी का सिक्ख के तीर्थ स्थल को लेकर बड़ा बयान, कहा- हम सबको अपने आपको…
जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद लोगों ने आरोपी से उठक-बैठक लगवाई. हालांकि, उसके बाद लोगों ने उसके साथ कुछ नहीं किया, लोगों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें