नरेश शर्मा, रायगढ़. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से लगातार फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. वहीं आज एक बार फिर गांव की 165 आदिवासी महिलाओं के साथ 49 लाख 50 हजार रुपए के फ्रॉड का मामला दर्ज कराया गया है. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक महिला ने कंपनी के खिलाफ पुलिस में अपने साथ-साथ कुल 165 महिलाओं के साथ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के खिलाफ BNS की 318(2), 318(4), 336, 338, 3(5) धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

चैनपुर निवासी महिला बालकुमारी (35 वर्ष) ने पुलिस में लिखित शिकायत की है कि कोरबा के पावर हाउस रोड स्थित सिटी मॉल फ्लोरा मैक्स कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह, राजू सिंह, गुडिया सिंह, बलराम बंजारा, श्याम सिंह और ग्राम सिथरा की मंजू चैहान समेत अन्य लोगों ने महिलाओं को प्रलोभन देकर 30-30 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया. इसके लिए कंपनी ने 165 महिलाओं को बैंक से लोन दिलाया और पैसे को अपनी कंपनी में जमा करा लिया. इसे भी पढ़ें: फ्लोरा मैक्स फ्रॉड केस: कंपनी की एजेंट के पति ने की आत्महत्या, धोखाधड़ी और तगादे से था परेशान

जानकारी के अनुसार, महिलाओं को प्रलोभन दिया गया था कि कंपनी से जुड़ने पर उन्हें हर महीने 2700 रुपये और कुछ घरेलु सामान कंपनी की तरफ से दिया जाएगा. कंपनी से जुड़ने के लिए प्रत्येक महिला से 30-30 हजार रुपये लिए गए. लेकिन बीते 2 महीने से जब महिलाओं को पैसे और सामान मिलना बंद हो गया, तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके अलावा महिलाएं अब जबकि कंपनी से पैसे आने बंद हो गए हैं, ऐसे में गरीब ग्रामीण महिलाएं बैंक से लिए गए लोन की किश्त जमा नहीं कर पा रही हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है.

वहीं कंपनी के खिलाफ एक महिला की शिकायत की जानकारी मिलते ही अन्य पीड़ित महिलाओं की शिकायतें भी एक-एक कर पुलिस थाने पहुंच रही हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर कंपनी के संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि कोरबा पुलिस ने पहले ही जिले में ठगी की शिकायतों के बाद कंपनी के डायरेक्टर अखलेश सिंह और केयर टेकर मया राम साहू समेत 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर कंपनी को सील कर दिया है. इसे भी पढ़ें: फ्लोरा मैक्स ने ली जान? कंपनी में 80 महिलाओं को जोड़ने वाली महिला की घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

  1. राजू सिंह पिता हरपाल सिंह उम्र 34 साल साकिन इमलीडुग्गु सीतामणी कोरवा थाना कोतवाली जिला कोरबा
  2. मयाराम साहू पिता स्व. खेदुराम साहू उम्र 48 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा
  3. गुड़िया सिंह पति राजू सिंह उम्र 31 साल साकिन इमलीडुग्गु सीतामणी कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा
  4. संतोषी साहू पति मयाराग साहू उम्र 39 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा
  5. हेमा ताड़िया पति तिलेश्वर ताड़िया उम्र 42 साल सा. सेमीपाली मेन रोड़ उरगा
  6. सरिता वैष्णव पति जयकरंत वैष्णव उर्फ जय उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल नहरणार
  7. हेम बरई यादव पति होरीलाल यादव उम्र 30 साल सा. भाठापारा कुदुरमाल थाना उरगा
  8. पूनम मुदलियार पति मदन लाल मुदलियार उम्र 38 साल सा. सेमीपाली हा. मु. ब्लॉक 2 बरबसपुर
  9. सरोजनी वैष्णव पति स्व. श्याम कुमार वैष्णव उम्र 42 साल सा. कुदुरमाल थाना उरगा
  10. ओमेश्वरी नायडू पति विजय नायडू उम्र 38 साल राा. सेमीपाली थाना उरगा
  11. कल्याणी नामदेव पति रंगलाल नामदेव उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल हनुमान मंदिर के पास
  12. सरोजनी देवी चंद्रा पति भुनेश्वर प्रसाद चंदा उम्र 42 साल सा. मानिकपुर दशहरा मैदान के पास कोरबा

कंपनी की 6 से अधिक गाड़ियां जब्त

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से कंपनी द्वारा खरीदे गए आधा दर्जन से अधिक चारपहिया गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने का कहना है कि अभी मुश्किल है कि कुल कितनी महिलाओं के साथ इस कंपनी ने धोखाधड़ी की थी. यह मामला अभी भी जांच के अधीन है. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी. आगे की कार्यवाही में अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

कंपनी के फ्रॉड के बाद लगातार मौत और आत्महत्या की खबरें कंपनी से जुड़ी महिलाओं और परिवारों को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है.