रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों किसानों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के हितों के लिए यह लाए है. छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने बदलावपुर के बड़े बजट का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जो अपने किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीद रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं किसान है वह किसानों का दुख दर्द समझते हैं. किसानों की आय बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. 100 हाईस्कूल और 50 हायर सेकेंडरी स्कूलों के भवन बनाने का का प्रावधान, एससी एसटी छात्रावासों में सुविधाएं और भी बढ़ेगी. जिला बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. बीपीएल कार्ड धारियों को फ्री मिनीमाता जल कनेक्शन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया. गोबर गैस प्लांट के लिए हर गांव में 10 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए फूलों देवी नेताम ने बजट को सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय वाला बजट बताई है. प्रदेश के किसानों के कर्ज माफी और धान खरीदी के लिए 10 हजार करोड़ तथा सोयाबीन उत्पादकों तथा गन्ना उत्पादकों के लिए भी करोड़ों का प्रावधान रखने के लिए धन्यवाद दिया. और कहा कांग्रेस ने जो कहा वो किया.

207 करोड़ का सिंचाई ऋण माफ करने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने, 33 नये आईटीआई, अस्पताल, थानों के उन्नयन के लिए करोड़ों का प्रावधान, विधायक निधि को बढ़ाकर 1 करोड़ से 2 करोड़ करने तथा बिजली बिल हॉफ करने के लिए भी धन्यवाद दिया और कहा कि कोई नया टैक्स भी जनता पर नहीं लगा कर मुख्यमंत्री ने संवेदनशील होने का परिचय दिया.

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति 1000 करने एवं भोजन की राशि 500 से बढ़ा कर 700 करने, रसोइयों का मानदेय 1500, 5 नये फ़ूड पार्क के लिये 50 करोड़, हजारों नये पद सृजन करने, प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ स्किम लागू करने, दिव्यांगजनों की शादी के लिए 1 लाख की राशि देने के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी बजट से राज्य की महिलाएं एवं आम जनता काफी खुश है एवं सभी इस बजट का स्वागत करते हैं.